Punjab: किसान नेता Baldev Singh ने Dera Radha Swami मामले में ADC को दिया मांग पत्र, देखें वीडियो 

Punjab: किसान नेता Baldev Singh ने Dera Radha Swami मामले में ADC को दिया मांग पत्र, देखें वीडियो 

अमृतसरः किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा द्वारा पिछले लंबे समय से डेरे के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों को मांग पत्र दिए जा रहे है। इस मामले को लेकर आज किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने एडीसी को मांग पत्र सौंपा है। किसान नेता का आरोप है कि डेरे द्वारा ब्यास दरिया पर कब्जा किया जा रहा है। ब्यास दरिया का पानी गरीब लोगों की जमीन की ओर मोड़ दिया गया है।

किसान नेता ने कहा कि डेरे के मामले में उन्होंने लगातार जगह-जगह धरने दिए और प्रशासनिक अधिकारियों को मांग पत्र भी दे चुके है। उन्होंने कहा कि इस मामले में माननीय अदालत द्वारा उनको स्टे मिल चुका है। लेकिन इसके बावजूद ब्यास दरिया पर हो रहे अवैध खनन को लेकर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा डेरे के खिलाफ एक बार फिर मांग पत्र देने अमृतसर डीसी कार्यालय पहुंचे। एडीसी को मांग पत्र देने के बाद किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार को निर्देश दिए थे कि ब्यास दरिया के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न की जाए।

लेकिन डेरे द्वारा हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए ब्यास दरिया पर छेड़छाड़ की जा रही है और वहां टिप्पर लाकर माइनिंग की जा रही है। किसान नेता का आरोप है कि वह कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और आज भी ब्यास दरिया पर काम चल रहा है, जिसके लिए वह डीसी कार्यालय पहुंचे है। किसान नेता ने कहा कि उनकी प्रशासन से अपील है कि हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के विरोध में डेरे के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इस मामले में डेरा प्रमुख और डेरे के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई । लेकिन हो नही पाया यदि वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।