संगरूरः सुनाम ऊधम सिंह वाला में कैंटर और स्कूटी की टक्कर में 2 युवाओं की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कैंटर ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में स्कूटी सवार 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान 27 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र सुखदेव सिंह निवासी सुनाम और 22 वर्षीय शंकर पुत्र सुरजीत राम निवासी सुनाम के रूप में हुई है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कैंटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी शाम सिंह ने बताया कि सुनाम-मानसा मुख्य सड़क पर ताज पैलेस के पास हादसा हुआ है। हादसे में सुनाम में सैलून चलाने वाले दो युवकों की मौत हुई है।
दोनों नौजवान स्कूटी पर एक ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे, तभी ताज पैलेस की ओर आ रहे कैंटर ने उन्हें चपेट में ले लिया। इससे विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल शंकर की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। जांच अधिकारी शाम सिंह ने बताया कि कैंटर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि कैंटर चालक फरार हो गया। मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।