Punjab: जीजा-साले में हुआ खूनी विवाद में महिला पर किया हमला, मौत

Punjab: जीजा-साले में हुआ खूनी विवाद में महिला पर किया हमला, मौत

बहरामः गांव जसोमजारा में पैसे के लेन-देन को लेकर जीजा-साले के बीच विवाद होने की खबर मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजिंदर सिंह निवासी गांव दोसांझ खुर्द अपने जीजा रूप लाल को मिलने गांव जसोमजारा में मिलने आया था। राजिंदर सिंह के पैसों के लेनदेन के चलते जीजा के साथ विवाद हो गया और रूप लाल ने अपना पत्नी के भाई राजिंदर सिंह के सिर पर लकड़ी से वार कर घायल कर दिया। हमले के दौरान वह वहां से भाग गया और उसी दौरान राजिंदर सिंह की बहन सुनीता ने इलाज के लिए बंगा सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां  डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया और रास्ते में राजिंदर सिंह की मौत हो गई।