पंजाबः संदिग्ध हालातो में मिला विवाहिता का शव, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

पंजाबः संदिग्ध हालातो में मिला विवाहिता का शव, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

पठानकोटः जिला पठानकोट के साथ लगते धार क्षेत्र के गांव मट्टी में संदिग्ध हालातो में विवाहिता का मृत शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक विवाहिता की पहचान 25 वर्षीय मधुबाला पुत्री तरसेम लाल वासी गांव मट्टी के रूप में हुई। मृतक के पिता ने बताया कि तीन साल पहले उनकी लड़की मधुबाला का विवाह गांव मट्टी के ही रहने वाले धर्म सिंह के साथ हुई थी तथा शादी के कुछ देर बाद ही दोनों में लड़ाई झगड़ा होना शुरू हो गया तथा दो तीन बार पहले भी गांव के सरपंच एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समझाबुझा कर मामले को शांत करवाया गया था। 

लड़की के घर वालों ने बताया कि आज सुबह 5:00-5:30 के करीब उनको फोन आया कि उनकी लड़की बेहोश हो गई है। लेकिन जब वह वहां पर पहुंचे तो उनकी लड़की की मौत हो चुकी थी तथा लड़की के शरीर पर चोटों के निशान भी पड़े हुए थे। उनको शक है कि उनके दामाद ने ही उनकी लड़की की हत्या की है। इस मौके पर मृतक महिला के घर वालों ने इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि उनके परिवार को इंसाफ दिलाया जाए अन्यथा वह मृत देह को लेकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं दूसरी ओर जब सिविल अस्पताल के डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा की सुबह एक डेड बॉडी गांव मट्टी से लाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।