शिव स्वरूप मंदिर बद्दी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

शिव स्वरूप मंदिर बद्दी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
बद्दी/ सचिन बैंसल : शिव  मंदिर महाराणा प्रताप नगर वार्ड नंबर दो बद्दी का 5वां मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम समस्त ग्राम वासियों ने एकत्रित होकर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हवन का आयोजन किया। उसके बाद शाम को 5 बजे से शिव महिमा का गुणगान  सुखबीर सिंह, विचित्र सिंह पटियाल एंड पार्टी ने किया। महाराणा प्रताप नगर कालोनी में शाम को 6 बजे से लेकर 9 बजे भोले का अटूट लंगर आयोजित किया गया।   मंदिर से संस्थापक आर राणा ने बताया कि बस स्टैंड के निकट 12 जून  को शिव स्वरूप मंदिर की स्थापना ग्राम वासियों ने सामूहिक तौर पर मिलकर की थी। उसके बाद से हर साल इस दिन पूजन व हवन का आयोजन होता है।

इस अवसर पर तरक्की लाल कौशल, कृष्ण कौशल, रमन कौशल, महेश, दीना नाथ कौशल, यशपाल ठाकुर, विकास ठाकुर, माया देवी, हंसराज भारद्वाज, मनोज कौशल, शिवम, राजेंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र अत्री, नीलम कुमार, गोल्डी, शशि ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सत्या प्रकाश, अलक्षेंद्र नाथ भारद्वाज, ऋषि ठाकुर, अंजना ठाकुर, नीमा ठाकुर, चंदन सिंह ठाकुर, लघु उद्योग संघ के राज्य अध्यक्ष अशोक राणा, उप निदेशक योगेश गुप्ता, सेवानिवृत एक्सईएन विनोद कुमार भटटी, रिमिका, दीपीका ठाकुर, अमर चंद शक्ति, लोक गाायक विचित्र सिंह पटियाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।