जम्मूः जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग आज हो रही है। जम्मू संभाग के रियासी राजौरी और पुंछ जिले के अलावा घाटी में श्रीनगर और बडगाम जिले की इन 26 सीटों के लिए 239 उम्मीदवार मैदान में हैं। उनकी किस्मत का फैसला 25 लाख 78 हजार मतदाता करेंगे। पहले फेज की 24 सीटों पर 61.38% मतदान को देखते हुए माना जा रहा है कि आज भी अच्छी वोटिंग होगी। सुरक्षा कर्मियों ने गांवों के अंदर और सभी संवेदनशील इलाकों में भी इस तरह से पोजिशन ली है कि पड़ोस के जिले से भी आकर किसी तरह की गड़बड़ी न की जा सके। पुंछ-हवेली सीट का इलाका एक तरफ एलओसी और दूसरी तरफ पीर पंजाल के तराई क्षेत्र के शोपियां, बडगाम और कुलगाम से भी लगता है। पुंछ-हवेली सीट के सभी 190 पोलिग स्टेशन के लिए कड़ी सुरक्षा लगाई गई है। पड़ोस के राजौरी जिले में सुबह बीजेपी नेता मंजूर अहमद नाइक पर हमले की खबर थी। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बीजेपी ने इस मामले में नैशनल कांफ्रेंस के लोगों पर आरोप लगाया है।
जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि हम 10 साल से (चुनाव के लिए) इंतजार कर रहे थे, और पहला चरण अच्छा रहा। हमें दूसरे चरण से भी अच्छे मतदान की उम्मीद है… यह भागीदारी भारत सरकार के कारण नहीं है, यह भारत सरकार द्वारा किए गए हर काम के बावजूद है, उन्होंने लोगों को अपमानित किया है, और सरकार की सभी मशीनरी ने लोगों को हिरासत में लिया है और उन्हें परेशान किया है… हां, सभी चुनाव के दिन महत्वपूर्ण हैं। इसमें मेरी व्यक्तिगत हिस्सेदारी है लेकिन सभी चरण महत्वपूर्ण हैं
वहीं जम्मू-कश्मीर के 102 वर्षीय वोटर हागी करम दीन भट ने रियासी के एक मतदान केंद्र पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डाला। वह कहते हैं कि अच्छी सरकार बनेगी तो बहुत काम होंगे। युवाओं को अच्छी शिक्षा मिलेगी, कारोबार स्थापित होगा। सभी आएं और वोट डालें और सभी मतदाताओं से अपील करें कि आओ और वोट करो।
हब्बा कदल विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार आरिफ लैगारू कहते हैं, “2019 में अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने के बाद जब यहां राजनीतिक चर्चा समाप्त हुई, तो यहां के लोग चुप थे। कोई प्रतिनिधित्व नहीं था। आखिरकार, यहां के लोगों को यह मौका मिला।” वे अपना वोट डालने का इंतजार कर रहे थे…हब्बा कदल के लोग स्थानीय प्रतिनिधित्व चाहते हैं…हमें विश्वास है कि हब्बा कदल के लोग आज बदलाव लाएंगे…मतदाताओं को अपनी शक्ति का इस्तेमाल समझदारी से करना चाहिए।”
जम्मू-कश्मीर चुनाव में वोटिंग को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा- वोट का अधिकार आपका सबसे अहम अधिकार है। पिछले 10 सालों से इस अधिकार को आपसे दूर कर दिया गया। आपके- बिजली, पानी, सड़क, रोजगार, कमाई, व्यापार, जमीन, जंगल- जैसे मुद्दों से जुड़ी आवाज उठाने पर पाबन्दी लगाई गई। आपके प्रतिनिधि चुनने के अधिकार को आपसे छीना गया। आज दूसरे चरण के चुनावों में अपने वोट की ताकत दिखाइए। अपने बेहतर भविष्य, रोजी-रोटी, रोजगार, जमीन, व्यापार और अपने मुद्दों की सरकार चुनने के लिए वोट करिये।