Punjab: लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

Punjab: लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

अमृतसरः पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों के दिशा-निर्देशों और लूटपाट व शरारती अनंसरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत थाना सदर की पुलिस लूटपाट मामले में 3 युवकों गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि पीड़ित ने दर्ज करवाए मामले में बताया था कि 22-05-2024 को दोपहर करीब 2:45 बजे वह अपनी एक्टिवा संख्या पीबी02-डीएल-3786 पर काम से घर लौट रहा था। इस दौरान जब वह घर के पास पहुंचा तो उसके पीछे एक्टिवा पर सवार दो युवक आए और उन्होंने अपनी एक्टिवा उसके आगे लगा दी। इस दौरान एक्टिवा पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पिस्तौल निकाल कर उस पर तान दी और उसके गले में से सोने की चेन और हाथों से अंगूठी सहित 7 हजार की नगदी छीनकर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके उनकी टीम ने गहनता से इसकी जांच करनी शुरू कर दी। इस दौरान उनकी टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करके 2 तोले के करीब सोना, डमी पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ दौरान पता चला है कि उनके खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस एक्टिवा पर ये चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम देते थे, उसे भी इन्होंने कंबो थाने के अंतगर्त आते इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे के आदी हैं और अपनी लत को पूरा करने के लिए डकैती और चोरियां करते थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन्होंने अमृतसर शहर में 5 से 6 अन्य वारदातों को अंजाम दिया था, जिसमें इन्होंने कई लोगों को लूटने के दौरान गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये लोग बेहद गोपनीय तरीके से घटना को अंजाम देते थे और घटना को अंजाम देने के लिए जिस एक्टिवा और अंजाम का उपयोग किया गया था, वह उन्होंने चोरी किया हुआ था ताकि अगर कल पुलिस को पता चल जाए तो पुलिस एक्टिवा के असली मालिक को पकड़ लेगी।

पुलिस ने कहा कि हमारी टीम ने अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके द्वारा सोने की अंगूठी, चेन, हीरे की अंगूठी आदि लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया था। वहीं अब इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को भी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर उनका 2 दिन का रिमांड भी हासिल कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिमांड के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना है।