पंजाबः इस इलाके में चली गोलियां, देखें वीडियो

पंजाबः इस इलाके में चली गोलियां, देखें वीडियो

बठिंडा। जिला बठिंडा के तलवंडी साबो गुरु कांसी कॉलेज के पास फायरिंग होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा कि तलवंडी साबो गुरु कांसी कॉलेज के पास फायरिंग हुई है। जिसमें गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है। घायल को पहले बठिंडा के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके बाद उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान सुखप्रीत सिंह सुखी बाबा है और वह बठिंडा के सिंघो गांव का रहने वाले के रूप में हुई है। 

इस मामले बारे तलवंडी साबो के SHO और तलवंडी साबो के DSP ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आज फायरिंग हुई। घायल युवक अपनी कार में सवार था। जिसकी सुखप्रीत सिंह सुखी बाबा है और वह बठिंडा के सिंघो गांव का रहने वाले के रूप में की गई है।