ऊना के इंदिरा स्टेडियम में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

ऊना के इंदिरा स्टेडियम में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

ऊना/ सुशील पंडित : ऊना के इंदिरा स्टेडियम में 21 जून शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना और जिला आयुष विभाग के सहयोग से इंदिरा स्टेडियम में सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने सफल आयोजन को लेकर आयुष और जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला आयुष अधिकारी तथा जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि योग शिविर में विभाग के चिकित्सक एवं योग शिक्षक आसन, ध्यान व योग क्रियाएं करवाएंगे। उन्होंने सभी लोगों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर में भाग लेने का आग्रह किया।