अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई स्कूटी, चालक की मौत, दूसरा घायल

अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई स्कूटी, चालक की मौत, दूसरा घायल
ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना के उपमंडल गगरेट के अंतर्गत आते गांव बड़ोह-थप्पलाॅ मार्ग पर नील गाय को बचाते हुए एक स्कूटी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। मृतक स्कूटी चालक की पहचान मोगा निवासी राकेश शर्मा (62) के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान सुरेन्द्र निवासी पंचकूला के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश और सुरेंद्र स्कूटी पर सवार होकर बड़ोह-थप्पलॉ मार्ग पर गोशाला से लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक नील गाय सामने आ गई, जिससे बचाते समय चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। हादसे में स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भिजवाया। वहीं घायल व्यक्ति का गगरेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है