आज भारत में दस्तक देगा Samsung का यह दमदार फोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स

आज भारत में दस्तक देगा Samsung का यह दमदार फोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स

टेक न्यूज़ः Samsung कंपनी मोबाइल फोन के बाज़ार में अपना एक नया फोन लाँच करने जा रही है। कंपने ने इस फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया है। जारी किए गए टीज़र से पता चला है कि ये फोन वेगन लेदर फिनिश के साथ आएगा। फोन के टीज़र के साथ इसकी कीमत का भी हिंट दिया गया है। बैनर पर लिखा है कि इसकी कीमत 2X,999 रुपये से शुरू होग। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि फोन को 30,000 रुपये से कम दाम पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को कहा गया है कि ये इस सेगमेंट का सबसे हल्का वेगन लेदर फोन होगा। 


फोन में कटिंग एज, स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर और इसमें 12जीबी तक की रैम मिलने की बात कही गई है। इस सैमसंग फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट sAMOLED+ वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।