Punjab के पड़ोसी राज्य में लगे भूकंप के झटके 

Punjab के पड़ोसी राज्य में लगे भूकंप के झटके 

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शुक्रवार को 3.39 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया। यह सूचना राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी। इस भूकंप से अभी किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, भूकंप आने के बाद लोग दहशत में जरूर आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।

इससे पहले इसी साल अप्रैल महीने में भी चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया था कि 4 अप्रैल को रात 9 बजकर 34 मिनट और 32 सेकेंट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई थी।