Elon Musk ने X में किए बड़े बदलाव, पहले एडल्ट कंटेंट को दी मंजूरी, अब किया यह काम

Elon Musk ने X में किए बड़े बदलाव, पहले एडल्ट कंटेंट को दी मंजूरी, अब किया यह काम

गैजेट्सः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले Twitter के नाम से जाता था, उस पर नया अपडेट आया है। इस दिनो Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई तरह के बदलाव किय़े है।  एलॉन मस्क लंबे समय से X पर लाइक्स को प्राइवेट करने की बात कर रहे थे। आखिरकार इस फीचर को लाइव कर दिया गया है, मतलब अब आप X पर किसी पोस्ट को किसने लाइक किया ये नहीं देख पाएंगे।

X Engineering ने इस अपडेट की जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि ये कदम यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है, हालांकि, यूजर्स जिन पोस्ट्स को लाइक करेंगे, वो उन्हें नजर आएगी। लाइक काउंट और दूसरे मैट्रिक्स यूजर्स को अभी भी नोटिफिकेशन में नजर आएंगे. 

इससे पहले मस्क ने प्राइवेट लाइक्स को ऑप्शन फीचर रखा था, लेकिन अब इसे डिफॉल्ट सेटिंग कर दिया गया है। इसे लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया है। कुछ यूजर्स का मानना है कि इस फीचर के बाद लोग बिना किसी चिंता के तमाम पोस्ट्स को लाइक कर पाएंगे। वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि इस फीचर को ऑप्शन ही रखा जाना चाहिए था। इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।