Jalandhar: उप चुनाव को लेकर AAP के बाद BJP ने किया टिकट का ऐलान, देखें लिस्ट

Jalandhar: उप चुनाव को लेकर AAP  के बाद BJP ने किया टिकट का ऐलान, देखें लिस्ट

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव को लेकर आज ही आप पार्टी ने उम्मीदवार का ऐलान किया है। आप पार्टी ने पूर्व मंत्री भगत चुन्नी लाल के बेटे मोहिंदर भगत को टिकट दी है। वहीं भाजपा ने भी टिकट का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने शीतल अंगुराल पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि आज सुबह ही शीतल अंगुराल को टिकट दिए जाने का सुशील रिंकू ने ऐलान  कर दिया था। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सुबह रिंकू ने कहा था कि पार्टी आज टिकट का ऐलान कर देगी और शीतल अंगुराल को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा।