Punjab: नहर में नहाने गए 4 दोस्तों में 3 की डूबने से मौत

Punjab: नहर में नहाने गए 4 दोस्तों में 3 की डूबने से मौत

अमृतसरः लाहौर ब्रांच नहर में नहाने गए 4 युवकों में से 3 की डूबने से मौत हो गई। वहीं, आसपास के लोगों ने एक बच्चे को डूबने से बचा लिया था। जानकारी अनुसार थाना राजासांसी के अधीन आते गांव तोलानंगल हर्षा छीना सुबाजपुरा में श्री गुरुद्वारा साहिब में लगे मेले को देखने के बाद चारों युवक नहर में नहाने चले गए थे। 

घटना रविवार दोपहर 12.30 बजे की है। मृतक बच्चों की पहचान लवप्रीत सिंह (17) कृष (15) व जसकरन सिंह (13) निवासी गांव तोलानंगल के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही एसडीएम रविंदर सिंह, तहसीलदार जसविंदर सिंह, डीएसपी अजनाला राज कुमार, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। 

शाम 5 बजे युवक लवप्रीत का शव घटना वाली जगह से 50 मीटर दूर नहर के नीचे से मिला, लेकिन अभी जसकरन और कृष का शव नहीं मिला है। मृतक लवप्रीत सिंह के पिता सुरजीत सिंह ने बताया चारों बच्चे दोस्त थे। रविवार सुबह 10 बजे एक-साथ चारों बच्चे गुरुद्वारा साहिब में लगे मेले को देखने गए थे। लंगर खाने के बाद गर्मी को देखते हुए नहर में नहाने के लिए चले गए थे।