Punjab : हमलावरों ने घर में घुसकर की गुंडागर्दी

Punjab : हमलावरों ने घर में घुसकर की गुंडागर्दी

 महिलाओं के साथ की मारपीट

तरनतारन : थाना सदर क्षेत्र के चुताला गांव में गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां हमलावरों ने घर में दाखिल होकर घर के समान की तोड़फोड़ की। आरोपियों ने महिलाओं से अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की। 

पीड़ित लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुरानी दुश्मनी के कारण आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों नें घर की बुजुर्ग महिलाओं का भी नहीं बख्शा है। 

आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने सदर थाने में पहुंचकर शिकायत दी है। जिसके आधार पर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।