खाई में Car गिरने से Punjab Police के कर्मी की मौत

खाई में Car गिरने से Punjab Police के कर्मी की मौत

गुरदासपुर : डल्हौजी-खजियार मार्ग पर सेईनाला के पास कार दुर्घटना में पंजाब पुलिस के जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान रमन कुमार निवासी गुरदासपुर पंजाब के तौर पर की गई है। जानकारी के अनुसार मृतक पंजाब पुलिस में तैनात था और अपने परिवार के साथ पंजाब से डल्हौजी-खजियार घूमने के लिए आ रहा था। 

दोपहर बाद जब वह डल्हौजी से खजियार की तरफ आ रहा था तो इसी दौरान जैसे ही वह सेईनाला के पास पहुंचा तो गाड़ी जाम में फंस गई। इस दौरान परिवार के सदस्य करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल ही खजियार मैदान पहुंच गए, ताकि जाम में उन्हें परेशानी न हो। लेकिन जाम के कारण गाड़ी पर नियंत्रण खो देने के कारण गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।

गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी खजियार चौकी पुलिस को दी। जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य सभी गाड़ी से उतरकर पैदल ही खजियार की तरफ निकल चुके थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।