Punjab: लड़कियों में चढ़ा तेजधार हथियारों के साथ रील बनाने का बुखार, वीडियो वायरल

Punjab: लड़कियों में चढ़ा तेजधार हथियारों के साथ रील बनाने का बुखार, वीडियो वायरल

लुधियानाः पंजाब के युवाओं में गन कल्चर के बाद अब लड़कियों में तेजधार हथियार का बुखार चढ़ना शुरू हो गया है। वहीं एक लड़की की सोशल मीडिया पर तेजधार हथियार लेकर रील बनाने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में लड़की छत पर हाथों में हथियार लेकर रील बना रही है और उसने इस रील को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। हालांकि एक अन्य वीडियो में वह थाने में आने और जाने की वीडियो भी बनाती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन उस दौरान उसके हाथों में हथियार नहीं दिखाई दे रहा है।

यह घटना थाना हैबोवाल के अंतगर्त आते इलाके की है। हालांकि गन और हथियार को प्रमोट करने और सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल करने पर पंजाब सरकार द्वारा बैन किया हुआ है, लेकिन उसके बावजूद लड़की द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने से तात्पर्य है कि उसे पुलिस का कोई खौफ नहीं है। वहीं थाना की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। अधिकारी युवती की इंस्टाग्राम आईडी की जांच करवा रहे है। वहीं इस मामले संबंधी थाना हैबोवाल के एसएचओ अमृतपाल सिंह का कहना है कि अभी करीब 2 दिन पहले ही उन्होंने थाना में चार्ज लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह वीडियो कुछ दिन पुरानी होगी, लेकिन फिर भी मामले की पड़ताल की जा रही है।