Punjab: गर्मी से मिलेगी राहत, समय से पहले आएगा Monsoon, थर्मल प्लांट के 3 यूनिट बंद

Punjab: गर्मी से मिलेगी राहत, समय से पहले आएगा Monsoon,  थर्मल प्लांट के 3 यूनिट बंद

मोहालीः पंजाब के लोगों को गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है। दरअसल, इस बार मानसून के पंजाब में समय पर आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, उससे लग रहा है कि जून के तीसरे सप्ताह में मानसून पंजाब में पहुंच जाएगा। 20 जून के बाद प्रदेश में बारिश से बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि उससे पहले भी प्री मानसून के तहत थोड़ी बहुत बारिश जारी रहेगी। अभी फिलहाल ओडिशा, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी महाराष्ट्र में मानसून पहुंच चुका है। पंजाब के 18 जिलों में आए तूफान ने सूबे को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाया है। तूफान के कारण गुल हुई बिजली शहरी क्षेत्र में करीब 13 घंटे बाद सुबह के समय, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह करीब 20 घंटे बाद दोपहर बाद ही सुचारू हो पाई।

कटौती के संबंध में पावरकॉम को 20 घंटे में 1.50 लाख शिकायतें दर्ज करनी पड़ीं। वहीं, पटियाला में खंभे की चपेट में आने से एक पत्रकार की मौत हो गई, जबकि लुधियाना में तीन लोग घायल हो गए हैं। पावरकॉम ने बताया कि बुधवार रात को आए तूफान के कारण 6,000 बिजली के खंभे, 1,200 ट्रांसफार्मर और 1,000 किलोमीटर तक तारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस कारण पूरे पंजाब में ही बिजली सप्लाई बाधित हुई, लेकिन ज्यादा प्रभाव साउथ व वेस्ट जोन के जिले पटियाला, संगरूर, बरनाला, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, नवांशहर, बठिंडा, मानसा, फरीदकोट, फिरोजपुर व मुक्तसर में देखने को मिला।

आंधी तूफान से बिजली सप्लाई ठप पड़ने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोपहर के वक्त पंजाब में जहां बिजली की मांग 14,500 मेगावाट दर्ज की गई थी, वहीं एकदम से गिरकर यह मात्र 2,700 मेगावाट रह गई। पंजाब सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च करके खरीदे गोइंदवाल थर्मल प्लांट का 270 मेगावाट की यूनिट फिर से तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गई है। इसके साथ ही रोपड़ थर्मल प्लांट में भी 210 मेगावाट की पांच नंबर यूनिट ठप पड़ गया है। लहरा मुहब्बत थर्मल प्लांट की दो यूनिट पहले से ही तकनीकी खराबी के चलते बंद हैं।

घने कोहरे के दिनों में भी पंजाब में इतनी मांग दर्ज नहीं की गई थी। खंभों, ट्रांसफार्मर व तारों के क्षतिग्रस्त होने से पावरकॉम को भी 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उधर लोगों को भी रातभर बिना बिजली के रहने पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि अतिरिक्त स्टाफ तैनात करके टूटे खंभों, ट्रांसफार्मरों व तारों को बदल कर बीते दिन दोपहर तक 98 फीसदी फीडरों से बिजली सप्लाई बहाल करा दी गई है। बाकी दो प्रतिशत की बहाली के लिए काम चल रहा है।