पत्रकार वार्ता में बिक्रम मजीठिया ने AAP पर कसा तंज, देखें वीडियो

पत्रकार वार्ता में बिक्रम मजीठिया ने AAP पर कसा तंज, देखें वीडियो

अमृतसर। बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज पत्रकार वार्ता की। इस दौरान 6 दिन से लापता हुए बुजुर्ग लखविंदर सिंह लक्खा का मुद्दा उठाया। इसके बाद कहा कि इनके विधानसभा का एक बुजुर्ग लापता है लेकीन मंत्री कुलदीप धालीवाल ने आजतक इस परिवार से मिलने की कोशिश नहीं की हालांकि वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं था शायद इसीलिए उनके परिवार से मुलाकात नहीं की।

प्रस वार्ता में मौजूद परिवार के लोगों का कहना है की एक दम से चुनावों के बाद वह गायब हो गए उन्होंने हर दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई की उनकी मदद की जाए। बिक्रम मजीठिया ने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों की आवाज़ को उठाता हूं। पर कुलदीप धालीवाल के विधानसभा का एरिया होने के बावजूद कुलदीप धालीवाल का भी कुछ फ़र्ज़ बनता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज में कानून व्यवस्था बिल्कुल खराब हो चुकी है। कोई भी सुरक्षित नहीं है।