Punjab : Court ने आरोपी को सुनाई अनोखी सजा, देखें वीडियो

Punjab : Court  ने आरोपी को सुनाई अनोखी सजा, देखें वीडियो

मोहाली : न्यायपालिका ने एक अनोखा फैसला सुनाते हुए मोहाली के निवासी पर विशेष कर्तव्य के तौर पर सजा दी गई। जिसमें कोर्ट ने आरोपी को सजा के तौर पर मानवता की सेवा के लिए एक वाटर कूलर, आरओ और एक व्हील चेयर मोहाली के जिला अस्पताल में दान करने को कहा। 

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए एसएमओ सिविल अस्पताल मोहाली ने बताया कि आजकल विभिन्न विभागों और विशेषकर न्यायपालिका द्वारा मानवता की सेवा के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। जिसमें छोटे-मोटे अपराध करने वाले लोगों को सजा के तौर पर सामुदायिक सेवा के लिए मोहाली के अस्पताल में भेजा जा रहा है।

 जिसका ताजा उदाहरण चैक बाउंस मामले में एक आरोपी को अदालत ने जिला अस्पताल में मरीजों के लिए वाटर कूलर, व्हील चेयर और एक आरओ उपलब्ध कराने की सजा सुनाई है।