Jalandhar: उप चुनाव की टिकट मिलने के बाद Mohinder Bhagat का आया बयान, देखें वीडियो

Jalandhar: उप चुनाव की टिकट मिलने के बाद Mohinder Bhagat का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: आप पार्टी ने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री भगत चुन्नी लाल के बेटे मोहिंदर भगत को वेस्ट हलके में होने वाले उप चुनाव की टिकट मिली है। वहीं टिकट मिलने के बाद मोहिंदर भगत मीडिया के सामने आए, जहां उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान का आभार व्यक्त किया। मोहिंदर भगत ने कहा कि आप पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए टिकट दी है। मोहिंदर ने कहा कि वह इस चुनाव में कार्यकर्ताओं के सहयोग से भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजो में आप पार्टी की जालंधर सीट में ग्राफ गिरने को लेकर मोहिंदर भगत ने कहाकि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में काफी अंतर होता है।

उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे और उनकी सोच अलग होती है, क्योंकि केंद्र और राज्य के चुनाव को लेकर मुद्दे होते है। मोहिंदर ने कहा कि कांग्रेस का जो उम्मीदवार 1 लाख 75 हजार वोटों से जीत हासिल करता है, वही उम्मीदवार अपने हलके में चुनाव लड़ेंगा तो उसकी जमानत जब्त होगी। मोहिदंर भगत ने कहा कि किसी भी पूर्व सीएम की आज तक जमानत जब्त नहीं हुई है, लेकिन उनकी हो जाएगी। मोहिंदर ने कहा कि ऐसे में यह साबित होता है लोगों में उसका कोई आधार नहीं है। मोहिंदर ने वेस्ट हलके के मुद्दों को लेकर कहा कि पार्टी आम जनता का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वह पहले भी लोगों के मुद्दों को हल कर रहे है और आने वाले समय में भी वह लोगों के मुद्दों को हल करेंगी। मोहिंदर ने कहा कि चाहे उसमें बिजली का मुफ्त बिल हो या फिर मोहल्ला क्लीनिक हो।

उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को मुफ्त ईलाज किया जा रहा है। आप पार्टी के ग्राफ नीचे गिरने वाले रिंकू के बयान पर मोहिंदर ने कहाकि उन्हें सुनने में आया है कि शीतल अंगुराल को भाजपा ने टिकट दिया है। मोहिंदर ने कहा कि जो आप पार्टी में जीत हासिल करके विधायक बना और उसके बाद उसने इस्तीफा दे दिया। इस दौरान दोबारा वह भाजपा में शामिल होकर उप विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहा है यह उनकी समझ से दूर है। मोहिंदर ने कहा कि वह चुनाव किस लिए लड़ रहा है वह तो पहले भी विधायक था और अब फिर से विधायक बनने के लिए चुनाव लड़ने जा रहा है।

मोहिंदर ने कहाकि जब वह सत्ता में था उस समय लोगों की सेवा करने का उनके पास मौका था वह क्यों गंवा दिया। मोहिंदर ने कहा कि लोगों ने उनको चुनाव में जीत हासिल करने का मन बना लिया है। वहीं नशे के मुद्दे को लेकर मोहिंदर ने कहाकि वेस्ट हलके में काफी दिक्कतें आई है। उन्होंने कहा कि वेस्ट हलके में जितनी भी बुराई आई है, जिसे वह सुधारेंगे। उन्होंने कहा कि आप पार्टी नशे को लेकर सत्ता में आने के समय से काम कर रही है और आगे भी नशे के खिलाफ वह सख्त कार्रवाई करेंगी। वहीं टिकट का ऐलान का ऐलान होने के बाद आप पार्टी की नेत्री राजविंदर कौर थियाड़ा मोहिंदर भगत को बधाई देने पहुंची।