Punjab : पुरानी रंजिश के चलते युवक को दी दर्दनाक मौत

Punjab : पुरानी रंजिश के चलते युवक को दी दर्दनाक मौत

मोगा : जिले के रोड़े गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या की गई। मृतक की पहचान गुरभेज सिंह(35) के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक डेयरी का काम करता था। परिजनों की शिकायत के बाद थाना स्मालसर में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 जानकारी देते गांव वासियों ने कहा कि गुरभेज कहीं जा रहा तो रास्ते में एक व्यक्ति ने उसके ऊपर लाठी से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने गुरभेज को पास ही बह रहे गंदे नाले में फेंक कर उसको पैर से दबा लिया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने गुरभेज सिंह को आरोपी से बचा कर बाहर निकाला और अस्पताल में दाखिल करवाया था। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

 इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है।थाना समालसार में मृतक में मृतक के परिजनों के बयानों के आधार मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।