Punjab Police के Inspector की ड्यूटी के दौरान हुई मौत

Punjab Police के Inspector की ड्यूटी के दौरान हुई मौत

अमृतसर : जिले में ऑन ड्यूटी इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह की मौत की खबर सामने आई है। इस कारण इंस्पेक्टर का पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी के अनुसार सरकारी सम्मान से उनका अंतिम संस्कार चाटीविंड गेट शिवपुरी में किया गया। जहां मौके पर अमृतसर पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इंस्पेक्टर अपने पीछे 2 बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। परिवार के लिए ये बेहद मुश्किल घड़ी है, ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिया जा रहा है। इस मौके पर बातचीत करते हुए सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह के इकलौते बेटे रणजीत सिंह ने बताया कि उसके पिता एस.एस.पी आर.एन ढोके के साथ काफी लंबे समय से ड्यूटी निभा रहे थे और ड्यूटी के दौरान उनकी मौत से परिवार सदमे में है।