Air Force में चयन होने के बाद गांव पहुंची Punjab की बेटी, देखें Video

Air Force में चयन होने के बाद गांव पहुंची Punjab की बेटी, देखें Video

नंगल। पंजाब की लड़कियों के लिए माई भागो सशस्त्र बल तैयारी संस्थान (एएफपीआई), एसएएस नगर (मोहाली) की तीन और महिला कैडेटों को प्रतिष्ठित भारतीय वायु सेना अकादमी, डंडीगल में प्री-कमीशन प्रशिक्षण के लिए चुना गया है, पंजाब की तीन लड़कियों में  से एक जालंधर की अलीशा हैं और दूसरी पठानकोट की हरनूर सिंह हैं और तीसरी लड़की नया नंगल शिवालिक एवेन्यू की कृतिका है नंगल की शिवालिक एवेन्यू में रहने वाले कृतिका के पिता प्राईमो कैमीकल लि. में बतौर यूनियर इंजीनियर के तौर पर सेवाएं देने वाले शक्तिशरण की बेटी कृतिका का चयन ऐयर फोर्स में होने से परिवार में खुशी की लहर है। इस समय पूरा परिवार अपनी होनहार बेटी पर गर्व महसूस कर रहा है। पूरे पंजाब से 25 लड़कियों में से तीन लड़कियां ही इंडियन एयरफोर्स में सेलेक्ट हुई है इनकी ट्रेनिंग जुलाई 2024 से शुरू होगी।

नया नंगल के कैप्टन अमोल कालिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल से जमा दो तक की शिक्षा ग्रहण करने वाली कृतिका का प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे माई भागों आमर्ड फोर्स इंस्टीच्यूट मोहाली में सलैक्शन हो गया था यहां एयरफोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है। यहां से कृतिका ने बीएससी नॉन मैडिकल किया बस उसी की फीस देनी होती थी। कृतिका ने कहा कि यहां तक पंहुचने में मेरे माता पिता, भाई व मेरे टीचरों का बहुत सहयोग रहा। कृतिका ने कहा कि अब उसकी ट्रेनिंग ऐयर फोर्स अकादमी हैदराबाद में होगी। कृतिका ने कहा कि अगर बच्चे में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो उसे अपने शहर से दूर भेजने में भी कोई संकोच नहीं करना चाहिए। 

पिता बोला- बेटियां हमारी मान होती हैं

उधर कृतिक के पिता अपनी बेटी की इस उपलब्धी से भावुक हो गए कहा कि बेटियां हमारी मान होती है और अधिक से अधिक पढ़ाना चाहीए। उन्होंने कहा कि उनका बेटा भी एनडीए की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि माई भागों आमर्ड फोर्स इंस्टीच्यूट मोहाली में टैस्ट दिया था और आगे की पढ़ाई एमसीएम डीएबी कालेज मैं की हैं।