Punjab: नहर में पाड़ पड़ने से खेतों में घुसा पानी, हरा चारा डूबा, देखें वीडियो

Punjab: नहर में पाड़ पड़ने से खेतों में घुसा पानी, हरा चारा डूबा, देखें वीडियो

अमृतसरः अजनाला के गांव बोहलिया के पास से गुजरने वाली नहर में पाड़ पड़ने से पानी किसानों को खेतों में जा घुसा। जिससे किसानों के धान के खेत व हरा चारा बर्बाद हो गया। किसानों का कहना है कि नहर टूटने से उन्हें काफी नुक्सान हुआ है। समय पर नहर की सफाई नहीं की गई जिस कारण नहर विभाग की लापरवाही से बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग की कि इस गैप को जल्द से जल्द बंद किया जाए और किसानों के नुक्सान की भरपाई की जाए।

इस मौके पर नहर विभाग के जेई गुरविंदर सिंह ने कहा कि नहर के पाड़ को जल्द से जल्द मिट्टी के ढेले से बंद किया जा रहा है और पानी का स्तर भी कम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से समय पर इस नहर की सफाई कराई गई है।