ढावा संचालक के भतीजे पर कर्मचारी ने किया दराट से हमला, घायल

ढावा संचालक के भतीजे पर कर्मचारी ने किया दराट से हमला, घायल

ऊना/सुशील पंडित :कुटलैहड़ क्षेत्र के गांव बौल स्तिथ ढाबा संचालक के कर्मचारी ने उसके भतीजे पर दराट से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया जहां से डॉक्टर ने पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरजीत सिंह पुत्र तुलसी राम निवासी वौल डा0 खुरवाई तह0 बंगाणा जिला ऊना ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि सरवण कुमार निवासी वौल जिसे इसने अपने ढाबे में काम के लिए रखा है ने इसके भतीजे का रास्ता रोक कर उसके साथ मार पीट मार पीट की है I जिससे इस के भतीजे मनमोहन सिंह को काफी चोटें आई है I इस संबंध में पुलिस ने धारा 341,323,324,504 भा0द0स0 के तहत थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।