तस्करों और गौ रक्षा दल में मुठभेड़, एक को लगी गोली

तस्करों और गौ रक्षा दल में मुठभेड़, एक को लगी गोली

नूंह : फिरोजपुर झिरका के पास बीती रात दिल्ली मुंबई बड़ौदा एक्सप्रेसवे पर गौ तस्करों और गौ रक्षा दल के सदस्यों के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। इस मामले की जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। डीएसपी सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बीती रात रेवाड़ी जिले के गौ रक्षा दल के सदस्यों को सूचना मिली कि राजस्थान से मेवात में गौ तस्कर एक पिकअप गाड़ी में 3 गायों को लेकर आ रहे हैं।

 तभी गौरक्षा दल के सदस्यों ने उसे गाड़ी का पीछा किया और उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी। फिरोजपुर झिरका के महू चोपड़ा के पास जैसे ही गौ रक्षा दल के सदस्यों से अपने आप को बचाने के लिए गौ तस्करों ने अपनी पिकअप गाड़ी का यूटर्न लिया तो गाड़ी वहीं पलट गई। जिससे मौके पर एक गाय की मौत हो गई और 2 गाय जिंदा बच गई। गाड़ी पलटने के बाद गौ रक्षा दल के सदस्य सोनू ने एक गौ तस्कर को पकड़ लिया। जिसने अपने आप को घिरा देख सोनू के पेट में गोली मार दी।  

सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गौ रक्षा दल के सदस्य सोनू के पेट में गोली लगने से उसे पलवल ले जाया गया ,  गुड़गांव के अस्पताल में अब उसका इलाज चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका नाम काला पुत्र बलदेव निवासी जयपुर राजस्थान का रहने वाला है और सभी गौ तस्कर राजस्थान के रहने वाले हैं। गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।