Punjab : नाबालिग ने जहरीली वस्तु निगलकर की आत्महत्या, देखें वीडियो

Punjab : नाबालिग ने जहरीली वस्तु निगलकर की आत्महत्या, देखें वीडियो

मोगा : जिले के कस्बा निहाल सिंह वाला की रहने वाली 17 साल की नाबालिग ने एक युवक से परेशान होकर जहरीली वस्तु निगल कर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गगनदीप कौर के तौर पर हुई है। थाना निहाल सिंह वाला पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है।

जांच अधिकारी कंवलजीत सिंह ने बताया कि कस्बा निहाल सिंह वाला निवासी 17 वर्षीय गगनदीप कौर ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। लड़की के परिजनों ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि कस्बे का ही रहने वाला जसविंदर सिंह नामक युवक मृतका को परेशान कर रहा था। गगनदीप ने कई बार इसका विरोध भी किया और आरोपी से उसका पीछा ना करने की बात कही थी।

लेकिन आरोपी नहीं माना और लड़की को परेशान करता रहा। इसी से परेशान होकर गगनदीप ने जहरीली वस्तु का सेवन कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने परिनजों की शिकायत पर आरोपी जसविंदर सिंह के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।