Punjab: बिजली का खंभा लगाने को लेकर हुआ विवाद, चली गोलियां, मौ'त, देखें video

Punjab: बिजली का खंभा लगाने को लेकर हुआ विवाद, चली गोलियां, मौ'त, देखें video

तरनतारन। जिले के अंतर्गत आने वाले गांव मुंडापिंड में जमीन विवाद में बिजली का खंभा खोदने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना श्री गोइंदवाल साहिब के एसएचओ परमजीत सिंह गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज के लिए तरनतारन सिविल अस्पताल भर्ती कराया। इसके बाद मृत व्यक्ति का शव तरनतारन सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये रखवाया दिया गया है। मृत व्यक्ति के परिवार के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।