Jalandhar National Highway पर स्थित मंदिर में मिली पाकिस्तानी करेंसी

Jalandhar  National Highway पर स्थित मंदिर में मिली पाकिस्तानी करेंसी

पठानकोट : जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पठानकोट में भी रेड अलर्ट जारी है। इसी दौरान सुबह पठानकोट के मशहूर बर्फानी मंदिर में शिवलिंग से पाकिस्तान का 100 रुपए का लाल नोट मिलने से शहर भर में हड़कंप मच गया। बता दें कि यह मंदिर जालंधर नेशनल हाइवे पर स्थित है, तथा जहां लोकल लोगों के अलावा टूरिस्ट लोगों का भी आना जाना लगा रहता है।

 सुबह जब लोग मंदिर में पाठ पूजा करने गए तो वह शिवलिंग पर चढ़ाए पाकिस्तान के 100 के लाल नोट को देखकर हक्के बक्के रह गए। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स्थानीय राकेश सिंह ने बताया कि वह हर रोज की तरह आज भी सुबह पूजा अर्चना के लिए मंदिर आए। उन्होंने बताया कि जब वह शिवलिंग पर जल ढालने के लिए आए तो शिवलिंग के समीप 100 रुपए का पाकिस्तानी नोट देखकर हैरान हो गए। 

उन्होंने उसी समय अपने MC को फोन लगाया तो उन्होंने उसी समय आकर पुलिस को फोन कर दिया तथा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। जब इस संबंधी पुलिस अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर वहां पहुंचे हैं, 100 रुपए का नोट मिला है, जो पाकिस्तान का है। CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।