Punjab: छात्रा के Suicide केस में आया नया मोड़, अध्यापिका पर FIR दर्ज, देखे Video

Punjab: छात्रा के Suicide केस में आया नया मोड़, अध्यापिका पर FIR दर्ज, देखे Video

2.5 वर्ष के बाद किताबो ने खोला बच्ची की मौत का राज 

होशियारपुर: ढ़ाई बर्ष पूर्व 9वी कक्षा की छात्रा जैस्मिन कोर द्वारा आत्म हत्या की गई थी। इस मामले मे उस समय नया मोड़ आ गया, जब जैस्मिन की माता जगदीश कोर ने पुलिस को दोबारा शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसमे उन्होंने पुलिस को बताया कि वह जैस्मिन को याद करते हुए उसकी किताबो को देख रही थी। इस दौरान जैस्मिन के हाथ का लिखा सुसाइड नोट मिला। जैस्मिन  ने सुसाइड नोट मे स्कूल की अध्यापिका अमनदीप को दोषी बताया था। 

थाना मेटियाना की थाना प्रभारी आशा रानी ने बताया कि जैस्मिन की मां ने उन्हें बयान दिया कि उनकी बेटी जो की माउंट कार्मल स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ाई करती है। उसे स्कूल टीचर की टीचर अमनदीप कौर उर्फ़ अमन अपनी कोई गैर हरकत को छुपाने के लिए जैस्मीन पर बेहद अत्याचार करती थी। 
जिससे तंग आ कर जेस्मिन ने साल 2022 में सुसाइड कर लिया था। 

लेकिन एक दिन जब वो अपनी बच्ची की किताबे और नोट बुक चेक कर रही थी, तो उस में जेस्मिन ने अपनी मौत के लिए अमनदीप मैडम को दोषी बताया।  जिसके बाद शिकायत पर की जांच कर  दोषी के खिलाफ धारा 305 तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी टीचर की तलाश मे छापेमारी कर रही है।