बिजली गुल होने पर अंधेरे में डूबा Airport, काम ठप, फ्लाइट भी हुईं लेट

बिजली गुल होने पर अंधेरे में डूबा Airport, काम ठप, फ्लाइट भी हुईं लेट

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर आज ब्लैक आउट हो गया, जिससे सारे काम ठप हो गए। इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट डिले हो गईं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, अचानक इलेक्ट्रिसिटी शटडाउन हुआ है। सिस्टम फेल होने की वजह से ऐसा हुआ। बिजली ठप होने से न केवल यात्री, बल्कि कर्मियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी, क्योंकि कई कर्मियों के रिकॉर्ड डिलीट हो गए। वहीं यात्रियों को अपने सफर पर निकलने में देरी हो रही है। न कोई अनाउंसमेंट की जा रही है और न ही बोर्डिंग पास क्लीयर हो रहे हैं।