राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट छोड़ेंगे, उनके जगह ये लड़ेंगी चुनाव

राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट छोड़ेंगे, उनके जगह ये लड़ेंगी चुनाव

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे सकते हैं और रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ सकती हैं। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की। 

ऐसे में उन्हें अब इसमें से एक सीट चुननी होगी। इसको लेकर राहुल गांधी कह चुके हैं कि वो दुविधा में फंसे हुए हैं। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड सीट छोड़नी मेरे लिये आसान नहीं है। वायनाड से मेरा भावात्मक लगावा है।

बता दें कि बता दें कि वायनाड लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को 6 लाख 47 हजार 445 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे सीपीआई के एनी राजा 3 लाख वोट का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।