Punjab : लुटेरों ने Gun Point पर दिया वारदात को अंजाम, देखें वीडियो

Punjab :  लुटेरों ने Gun Point पर दिया वारदात को अंजाम, देखें वीडियो

गुरदासपुर : जिले में  लुटेरों द्वारा घर में घुसकर पिस्तौल के बल पर वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरों ने जट्टां वाली बम्बी मोहल्ले में एक रिटायर पुलिस अधिकारी के घर में दाखिल होकर पिस्तोल के बल पर 2 महिलाओं से लगभग 6 तोले के गहने लूट लिए।

इस संबंधी जानकारी देते हुए रिटायर पुलिस अधिकारी जसबीर सिंह निवासी मोहल्ला जट्टां वाली बम्बी ने बताया कि वह दोपहर को अपनी पत्नी दलबीर कौर के साथ घर में बैठा था। इस दौरान उनकी पड़ोसी रीटा कुमारी भी उनके घर पर आई हुई थी। इसी दौरान 2 लुटेरे घर में घुस आए, जिनके हाथ में पिस्तौल थी। 

जसबीर सिंह ने बताया कि लुटेरों ने आते ही पिस्तोल के बल पर पहले दलबीर कौर के हाथों में पहनी सोने की चूड़ियां, कानो की बालिया छीन लिया। उसके बाद आरोपियों ने हमारी पड़ोसन के बालियां तथा मोबाइल फोन छीन लिया। 

जिसके बाद मौके से फरार हो गए। लुटेरों के भागने की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि लुटरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द की काबू कर लिया जाएगा।