Punjab : पुलिस कर्मी की पत्नी का संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला शव

Punjab : पुलिस कर्मी की पत्नी का संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला शव

लुधियाना : जिले में घरेलू विवाद के चलते सोमवार को सिधवां बेट थाने में तैनात पुलिस कर्मी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सोनिया (30) पत्नी मनदीप सिंह के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने के पर डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

 जानकारी के अनुसार सिधवां बेट थाने के पीछे बने क्वार्टर में पुलिस कर्मी मनदीप सिंह की पत्नी का शव पंखे से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक सुबह पति-पत्नी के बीच कुछ झगड़ा हुआ था। लेकिन बाद में पत्नी ने घर पर फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है।

मृतका के परिवार वालों का आरोप है कि उनकी बेटी को मारकर लटकाया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस गहराई से जांच कर रही है। मृतका की मां सिमित्रा देवी ने बताया कि उन्हें सुबह मनदीप का फोन आया था कि सोनिया को कुछ हो गया है, वह सिधवां बेट आ जाए। जब वह घर पहुंचे तो बेटी का शव बेड पर पड़ा था और दमाद मनदीप खुद घर पर नहीं था। उन्होंने अपने दमाद पर आरोप लगाते कहा कि उनकी बेटी को मारकर लटकाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।