Jalandhar: दिन दहाड़े Guru Kripa दुकान पर हमलावारों ने की तोड़फोड़, देखें Live

Jalandhar: दिन दहाड़े Guru Kripa  दुकान पर हमलावारों ने की तोड़फोड़, देखें Live

जालंधर, ENS: सोढल रोड़ पर स्थित गुरु कृपा दुकान पर दिन दहाड़े हमलावारों ने तोड़फोड़ कर दी। दुकानदार अमनदीप सिंह ने कहा कि वह एयर टिकट का काम करता है। इस दौरान उन्हें फोन आया कि दुकान का शटर तोड़कर दुकान में 2 हमलावारों ने तोड़फोड़ कर दी। मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार ने कहा कि उनका क्लाइंट था जिसका काम ना बनने के बाद उसे 30 हजार रुपए लौटाने का उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 15 हजार रुपए लौट चुके है, जबकि 15 हजार रुपए उन्होंने कल लौटाने थे। लेकिन आज दुकान बंद थी और दोनों हमलावार आए और दुकान का शटर तोड़कर उन्होंने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। 

आरोप है कि वह दुकान से नगदी सहित सामान लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने कहा कि कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान लेकर हमलावार फरार हो गए। इस घटना की सीसीटीवी उनके पास है, जिसमें वह सरेआम घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। दुकानदार का आरोप है सरबजीत नामक हमलावार नकोदर के रहने वाला है और उनकी उच्च अधिकारियों के साथ जान-पहचान है। दुकानदार का आरोप है कि गले से 34 हजार की नगदी सहित अन्य सामान लेकर हमलावार फरार हो गए है। दुकानदार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। दुकानदार का कहना है कि इस घटना में गनीमत यह रही है कि उनकी दुकान बंद थी और वह दुकान में मौजूद नहीं थे। दुकानदार ने कहा कि ऐसे में उनकी जान को खतरा है। 

वहीं प्रिंस ने कहा कि यह शर्म की बात है कि मार्किट में दिन दहाड़े आकर हमलावारों द्वारा बंद दुकान का शटर तोड़कर तोड़फोड़ की गई। इस दौरान दुकानदार की तिजौरी ने नगदी सहित अन्य सामान लेकर हमलावार फरार हो गए। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह आने वाले समय में इस घटना को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। व्यक्ति ने थाना 8 के पुलिस अधिकारी से अपील की है कि इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग सुबह और शाम को की जाए। उन्होंने इलाके में नशेड़ियों के घूमने के आरोप भी लगाए है। प्रिंस ने कहा कि उन्हें लगता है कि हमलावारों के पास वेपन भी मौजूद था, जिसके चलते अन्य दुकानदारों ने हमलावारों को पकड़ने की कोशिश नहीं की।