Punjab: अवैध संबंधों को लेकर पत्नी पर लोहे की रॉड से किया हमला, देखें वीडियो

Punjab: अवैध संबंधों को लेकर पत्नी पर लोहे की रॉड से किया हमला, देखें वीडियो

फिरोजपुरः जिले में अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल, पत्नी ने आरोप लगाए है कि पति ने सिर पर लोहे की रॉड से कई वार कर उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया। घटना बेदी कालोनी की है। पत्नी ने पति पर आरोप लगाए हुए कहा कि उसके पति के किसी गैर औरत के साथ अवैध संबंध है। पत्नी ने कहा कि उसका पति एक अकैडमी में सफाई का काम करता था और उसकी दोस्ती वहां पर एक महिला के साथ हो गई। जिसके साथ उसके अवैध संबंध बन गए और उसने उक्त महिला को घर में लाना शुरू कर दिया। पत्नी ने कहा कि जब उसने पति को अवैध संबंधो के चलते रोका तो पति पर ऐसा आशिकी का भूत सवार था कि उसने लोहे की रॉड उस पर हमला कर दिया।

इस दौरान पत्नी ने कहा कि वह अपना बचाव करने के लिए पड़ोसियों के घर भाग गई। लेकिन पति लोहे की रॉड पड़ोसियों के घर में आ गया और उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया। जिसके बाद वह बचाव के लिए गेट के बाहर भागी, वहीं गली में उसके पति ने बेहरमी से उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित का कहना है कि उस दौरान पति इतने गुस्से में था कि गली में इकट्ठे हुए आस-पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव भी नहीं किया। पीड़िता ने कहा कि गुस्से में वह उसका कत्ल भी कर सकता था। वहीं यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल अवस्था में पत्नी को इलाज के लिए फिरोजपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने अभी तक पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पत्नी ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि पति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और मुझे उचित न्याय मिलना चाहिए।