Jalandhar: टिकट मिलने के बाद Sheetal Angural आप पार्टी को किया चैलेंज, देखें वीडियो

Jalandhar: टिकट मिलने के बाद Sheetal Angural आप पार्टी को किया चैलेंज, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को उप चुनाव होने जा रहे है। वहीं भाजपा की ओर से शीतल अंगुराल को टिकट मिलने के बाद वह मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा पार्टी का आभार व्यक्त किया। वहीं इस्तीफा देने के मामले को लेकर शीतल ने कहा कि 26 महीने में आप पार्टी ने किए वादों में झूठी निकली। शीतल ने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पार्टी के द्वारा किए गए सारे वादे झूठे निकले। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में आप पार्टी का ग्राफ सबसे नीचे गिरता हुआ दिखाई दिया। वहीं सुशील रिंकू को मिली हार के बारे में शीतल ने कहा कि विपक्ष पार्टी ने सविधान को लेकर गुमराह किया और झूठ बोलकर वोट हासिल किया।

उन्होंने कहा कि आज लोग उस पार्टी को लेकर पछतावा कर रहे है। शीतल ने कहा कि आज लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने आज उम्मीदवार घोषित किया। शीतल ने कहा कि मोहिंदर भगत को उन्होंने टिकट दी है। शीतल ने कहा कि आज कहां गया अजीत लाल और सोहन लाल। उन्होंने कहा कि आप पार्टी कहती थी कि वह टिकट उन्हें देंगी जो लोग लेबर क्लास के होंगे। शीतल ने कहा कि आज एक अरबपति उम्मीदवार जिसने घर में बड़े महल बना ले, उन्हें टिकट दी है। शीतल ने कहा कि मोहिंदर भगत वेस्ट हलके में नहीं रहते है उनकी कोठी वेस्ट हलके से 10 किलोमीटर दूर अर्बन एस्टेट में है। शीतल ने कहा कि आज उन्हें आप पार्टी ने टिकट दी जिसे दो पार्टी लोगों ने नकारा। शीतल अंगुराल ने कहा कि मुख्यमंत्री का जहाज सीधा    पीएपी उतरता था और उसके बाद वह रेडिसन होटल में चले जाते थे।

शीतल ने कहा कि 28 महीनों में वह किसी आम आदमी के कार्यकर्ता के घर नहीं गए। शीतल ने कहा कि आज आप पार्टी को पता लग गया है कि लोग उनसे मुंह मोड़ चुके है। शीतल ने कहा कि आज सीएम मान किराये का मकान लेकर चुनाव की पैनी नजर रखी जा रही है। शीतल ने कहा कि आज धक्के से वोट लेने की कोशिश की जाएंगी, लेकिन कोई भी धक्के से वोट नहीं देगा। शीतल ने कहा कि आप पार्टी ने कहा कि जालंधर में पीजीआई और एम्स जैसे अस्पताल लेकर आने का कहा था। शीतल ने कहा कि जालंधर में कितने लोगों को नौकरी दी गई, आप पार्टी उनका डाटा लेकर इस चुनाव में आ जाए। शीतल अंगुराल ने चैलेंज करते हुए कि अगर आप पार्टी ने एक भी स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनाया है तो वह उन्हें दिखाए।

शीतल ने कहाकि अगर वह दिखा दें तो वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। शीतल ने कहा कि आज जालंधर से बाहर की नगर निगम की गाड़ियां वेस्ट हलके में घूम रही है और काम करवाने में लगी हुई है। शीतल ने कहा कि वह चुनाव में नशे को खत्म करेंगे। शीतल ने कहा कि लाटरी के स्टॉल गली-गली में चल रहे है। शीतल का आरोप है कि आप पार्टी को हफ्ता जाता है।