Punjab : उधार दिए पैसे मांगने को लेकर हुआ खूनी विवाद, चली गोलियां, देखें Video

Punjab : उधार दिए पैसे मांगने को लेकर हुआ खूनी विवाद, चली गोलियां, देखें Video

फिरोजुपर: पंजाब में गुंडागर्दी किस कदर बढ़ गई है, इसका उदाहरण आए दिन देखने को मिल रहा है। सरकार हो या पुलिस गुंडागर्दी पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। जिसका एक और उदाहरण फिरोजपुर के जीरा कस्बे के गांव में चंगाली कदीम से सामने आया है। जहां गुंडागर्दी का नंगा नाच किया गया। गांव चंगाली कदीम निवासी सुखजिंदर सिंह ने जीरा के रहने वाले कुलविंदर सिंह और बलविंदर सिंह को पैसे उधार दिए थे। जिन्होंने चार साल से पैसे वापस नहीं किए। 

सुखजिंदर सिंह ने कई बार कुलविंदर और बलविंदर सिंह को कहा कि उनके पैसे वापस कर दें। लेकिन उन दोनों ने पैसे वापिस नही किए। इसी को लेकर कुलविंदर और बलविंदर सुखजिंदर से रंजीश रखने लगे। कुछ दिन पहले सुखजिंदर ने फिर से कुलविंदर आदि से अपने पैसे मांगे। तो कुलविंदर ने गुस्से में आकर अपने साथ करीब 15 से 20 गुंडों को लेकर आया और सुखजिंदर सिंह को पीटना शुरू कर दिया। 

जो भी सुखजिंदर सिंह को बचाने आता, हमलावर उसके सीने पर पिस्तौल तान देते और गांव को डराने के लिए हमलावरों ने हवाई फायरिंग किए। जिसने भी सुखजिंदर को छुड़ाने की कोशिश की तो हमलावरों ने पिस्तौल दिखाकर भगा दिया गया। सुखजिंदर को इतना पीटा गया कि सुखविंदर को सिविल अस्पताल फिरोजपुर ले जाया गया और बाद में उसे डीएमसी अस्पताल लुधियाना में भर्ती कराया गया, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।