उपचुनाव को लेकर Congress ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट

उपचुनाव को लेकर Congress ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट

मैंगलोरः कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की 3 और उत्तराखंड की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसके तहत हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट से लखपत बुटोला, मैंगलोर से काजी निज़ामुद्दीन के नामों की घोषणा की गई है।

हालांकि, पार्टी ने अभी तक हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। बता दें कि उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जून है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा से इस्तीफा देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों को हिमाचल प्रदेश की तीनों सीटों पर उम्मीदवार बनाया है।