Ludhiana: 19 वर्षीय युवक से बदमाशों ने छीनी कार, देखें Video

Ludhiana: 19 वर्षीय युवक से बदमाशों ने छीनी कार, देखें Video

लुधियाना। शहर से एक युवक से बदमाशों द्वारा कार छीनने की सामने आई है। बताया जा रहा है कि  4 बदमाशों ने साउथ सिटी टोल प्लाजा नजदीक युवक को घेरकर उसकी कार छीन ली है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि युवक किचलू नगर का रहने वाला है। आज वह अपने कार को लेकर घूमने निकला था। वहीं, जैसे ही वह साउथ सिटी रोड पर बने टोल प्लाजा से गाड़ी यू-टर्न करने लगा तो 4 युवकों ने उसे घेर लिया। कार से बाहर उतार कर बदमाशों ने कार छीनकर फरार हो गये। जानकारी अनुसार बदमाश फिल्लौर की तरफ गाड़ी लेकर भागे है। पुलिस टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चैक कर रही है।  

वहीं मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गाड़ी बरामद कर दो लोगों को पकड़ लिया गया है। फिलहाल इस मामले संबंधी थाना लाडोवाल की पुलिस ने अभी अधिकारिक रूप से पुष्टी नहीं कर रहा है। सभी सीनियर अधिकारी अभी जानकारी देने से बच रहे है।