Punjab : पशु व्यापारी की मारपीट कर वीडियो की वायरल

Punjab : पशु व्यापारी की मारपीट कर वीडियो की वायरल

फिरोजुपर : प्रदेश में लगातार गुंडागर्दी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला फिरोजपुर छावनी वजीरे वाली बिल्डिंग से सामने आया है। जहां एक पशु व्यापारी ने कुछ लोगों द्वारा उसे बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पशुओं के व्यापारी भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि वह फिरोजपुर शहर के एकता नगर का रहने वाला है। 

बीते दिन रेलवे पुल से छावनी जा रहा था, रास्ते में एक व्यक्ति ने उसे कहा कि मेरी गाय चोरी हो गई है। उक्त व्यक्ति ने भारद्वाज को कहा कि आप गांवों में जाकर पशुओं के व्यापार का काम करते हो, अगर मेरी गाय के बारे में कुछ पता लगा तो बताना। भारद्वाज ने बताया कि दो दिन बाद जब वह रात को अपने घर जा रहा था कि रास्ते में वजीरे वाली बिल्डिंग पहुंचा तो उसने देखा कि 2 व्यक्ति गाय को पकड़ कर ले जा रहे थे। 

भारद्वाज ने बताया कि जब उक्त व्यक्तियों से गाय के बारे में पूछा तो वह गाय की रस्सी छोड़कर भाग गए। जिसके बाद भारद्वाज ने गाय को साइड में बांध दिया। इसी दौरान कुछ व्यक्ति उन्होंने कहा कि उक्त भारद्वाज से पूछने लगे कि यह गाय किससे ली है। जिसके बाद उक्त व्यक्ति जिनके हाथ में डंडे थे, उन्होंने मुझे चोर समझ कर मेरे पर हमला किया और बुरी तरह मारपीट की। हमलावरों ने घायल भारद्वाज को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस से बात की तो पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।