Punjab: Union Bank में चली गोली की Live वीडियो आई सामने 

Punjab: Union Bank में चली गोली की Live वीडियो आई सामने 

मोहालीः मुल्लापुर थाने के अंतर्गत पड़ते गांव माजरा के यूनियन बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने आपसी कहासुनी पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है, जिसका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। लेकिन यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी गुरिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें बैंक के गेट पर किसी बात को लेकर सिक्योरिटी गार्ड और व्यक्ति में कहासुनी देखी जा रही है।

इस दौरान दोनों में धक्का-मुक्की भी हुई। लेकिन लोगों के बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत हो गया और उक्त व्यक्ति वहां से चला जाता है। जिसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड दोबारा बाहर जाता और बाहर दूर खड़े व्यक्ति के साथ कहासुनी के बाद सिक्योरिटी गार्ड गोली चला देता है। इस हादसे में व्यक्ति घायल हो जाता है और सड़क पर गिर जाता है। जिसके बाद उसे अन्य कर्मियों द्वारा उसे अंदर बुलाकर गेट लगा लिया जाता है। लेकिन कुछ देर बाद सिक्योरिटी गार्ड गेट खोलकर दोबारा बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान वह कुछ कहकर दोबारा अंदर आ जाता है।

जबकि दूसरी फुटेज में घायल व्यक्ति को लोग बैंक से कुछ दूर ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं पुलिस अब इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। पीड़ित का बयान भी लिया जा रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मनी गांव माजरा का रहने वाला है। उसकी मां का यूनियन बैंक की इसी ब्रांच में अकाउंट है। वह अपनी मां के साथ यहां पैसे निकालने आया था। लेकिन गेट न खुलने पर उसकी सिक्योरिटी गार्ड से कहासुनी हो गई। बाद में सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी बंदूक से गोली चला दी। इसमें पीड़ित को गोली लगी है। उसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसका बयान लेने यहां पहुंच गई है।