Punjab: चलती Activa में लगी आग, जलकर हुई राख, देखें वीडियो

Punjab: चलती Activa में लगी आग, जलकर हुई राख, देखें वीडियो

अमृतसरः पंजाब में बढ़ रही गर्मी के चलते आग लगने के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं ताजा मामला जिले के भंडारी पुल से सामने आया है। जहां चलती एक्टिवा को आग लग गई। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित के पिता अरुण कुमार ने बताया कि उनका बेटा हाल गेट से ग्रीन एवन्यू की ओर जा रहा था। इस दौरान जब वह भंडारी पुल से नीचे उतरने के दौरान उसे किसी ने बताया कि उनकी एक्टिवा से धुंआ निकल रहा है।

इस दौरान बेटे ने एक्टिवा रोकी और उसमें से कागज निकालने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही एक्टिवा को आग लग गई थी। देखते ही देखते आग की चपेट में आने के एक्टिवा जलकर राख हो गई। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पीड़ित ने बताया कि स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग जलकर राख हो चुकी थी।