मंदिर की सीढ़ियों के पास बना रहा था मांस, भक्तों ने पकड़ कर की पिटाई 

मंदिर की सीढ़ियों के पास बना रहा था मांस, भक्तों ने पकड़ कर की पिटाई 

मथुरा: राधा रानी मंदिर की सीढ़ी पर देर रात मांसाहारी खाना बनाने की घटना सामने आई। जैसे ही श्रद्धालुओं को इस बारे में पता चला, उन्होंने इस आदमी की पिटाई कर दी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई। इस घटना से निवासियों में आक्रोश फैल गया क्योंकि क्षेत्र में मांस और शराब पर प्रतिबंध है। 

मथुरा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि मंदिर की सीढ़ियों के पास मांस पकाने के आरोप में कुछ भक्तों ने एक व्यक्ति की पिटाई की, जिसके बाद संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार शाम बरसाना शहर के लाडली मंदिर में हुई। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है। 

मामले के बारे में बताते हुए इंस्पेक्टर अरविंद निर्वाल ने बताया कि राजस्थान का रहने वाला संजय कई सालों से बरसाना में रह रहा है और मंदिर के आसपास भीख मांगता है। शाम को वह मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ियों के पास मांसाहारी भोजन बनाता था। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

आरोपी के खिलाफ इस्लामिक दंड संहिता की धारा 295 के तहत मामला शुरू किया गया था। इसे न्यायिक अधिकारियों को सौंप दिया गया। पहले भी कई लोग उसे पीट चुके थे। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट और वहां से न्यायिक अधिकारियों के सामने पेश किया गया।