Punjab : किसानों ने बिजली घर का किया घेराव, की नारेबाजी, देखें वीडियो

Punjab : किसानों ने बिजली घर का किया घेराव, की नारेबाजी, देखें वीडियो

तरनतारन : पंजाब में धान की बुआई के लिए पंजाब सरकार की ओर से 15 जून की तारीख तय की गई थी। किसानों को 8 घंटे बिजली देने का वादा किया गया था, लेकिन किसानों की मानें तो उन्हें 1 घंटे बिजली दी जा रही है। जिसके चलते किसानों ने पट्टी हलके के गांव सभरा के बिजली घर का घेराव किया।

 इस मौके पर किसान यूनियन के नेताओं ने बताया कि पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण उनका धान खेतों में सूख रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बड़े-बड़े दावे करती थी कि हमारे पास बहुत बिजली है और हम उसे बेच रहे है। लेकिन अब किसानों को बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि अगर कल तक किसानों को पूरी बिजली नहीं मिली तो कल जिले के सभी बिजली घरों का घेराव किया जायेगा। 

इस मौके पर बिजली घर के कर्मचारी ने बताया कि किसानों को बिजली कम मिल रही है, क्योंकि बिजली पीछे से कम आ रही है, बाद में ज्यादा आ रही है। अब देखना होगा कि सरकार किसानों की बिजली की मांग को कैसे और कितने समय में पूरा करती है।