Punjab: खोखों में लगी भीषण आग, देखें Video

Punjab: खोखों में लगी भीषण आग, देखें Video

अमृतसर : जिले मे जहां एक तरफ बढ़ती गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मीरा कोट चौक पर प्रवासी मजदूरों के खोखों को भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। जिससे काफी नुकसान हुआ है। प्रवासी मजदूर ने बताया कि देर रात किसी का फोन आया और घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जब आकर देखा तो काफी नुकसान हो चुका था। 

जिसके बाद उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नही चला। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खोखों में आग लगी है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है।

 जांच के बाद ही आगे की कार्रवाही की जाएगी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि इस घटना की हर तरह से जांच होनी चाहिए। अगर कोई शरारती अंसर ने यह हरकत की है तो उसकी पड़ताल की जाए। उन्होंने कहा कि मैं अमृतसर में ऐसी कुछ भी बर्दाश्त नहीं करूंगा।