पंजाबः इस इलाके में भाजपा उम्मीदवार का हुआ विरोध

पंजाबः इस इलाके में भाजपा उम्मीदवार का हुआ विरोध

अबोहरः लोकसभा चुनावों को लेकर किसानों द्वारा लगातार भाजपा का विरोध किया जा रहा है। वहीं संगम पैलेस में भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में गुरमीत राणा सोढ़ी के पहुंचने से पहले ही सैकड़ों किसान उनके विरोध में झंडे लेकर आ गए, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया। जैसे ही गुरमीत सोढ़ी का काफिला संगम पैलेस पहुंचा तो किसानों ने सोढ़ी वापस जाओ और बीजेपी पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

एक तरफ राणा सोढ़ी करीब तीन घंटे तक महल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते रहे तो दूसरी तरफ किसान चिलचिलाती धूप और गर्मी में नारेबाजी करते नजर आए। किसानों ने कहा कि बीजेपी नेता जहां भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे, उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर किसान नेताओं में सोना सिंह, जगजीत सिंह, निर्मल सिंह, सुभाष गोदारा समेत अन्य किसान मौजूद रहे। इधर, संगम पैलेस में भाजपा के कार्यक्रम के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत ज्याणी, अबोहर विधायक संदीप जाखड़, मेयर विमल ठठई समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।