Punjab : Bus और Bolero की भीषण टक्कर, देखें वीडियो

Punjab : Bus और  Bolero  की भीषण टक्कर, देखें वीडियो

गुरदासपुर। शहर के अमृतसर पठानकोट नेशनल हाईवे पर एक बस और बोलैरो की टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार य़ात्री घायल हो गये। बताया जा रहा है कि अमृतसर पठानकोट नेशनल हाईवे पर सामने से एक निजी बस यात्रियों को लेकर बस स्टैंड बटाला से फतेहगढ़ चूड़ीडी के लिए निकली थी इसी दौरान बस स्टैंड से 1 किलोमीटर की दूरी पर आ रही बोलैरो कार सामने आ गई। जिससे दोनों की भीषण टक्कर हो गई। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

वहीं बस में सवार यात्रियों ने कहा कि बस चालक को नींद आ गई। जिससे लगता है कि यह हादसा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी ने कहा कि यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि गलती किसकी थी।